Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

पांच साल से फरार हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर कन्हैया कल्याणपुर पुलिस की गिरफ़्त में

रिपोर्टर : सुनील दवे बाड़मेर/समदड़ी। जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के ...

रिपोर्टर : सुनील दवे
बाड़मेर/समदड़ी। जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान। अमर सिंह भायल थानाधिकारी कल्याणपुर द्वारा गठित टीम जिसमें प्रकाश सिंह हेड कांस्टेबल कांस्टेबल हरेंद्र ओमप्रकाश  नैनाराम हेमराज बूली दान सरकारी जीप चालक बाबूलाल के द्वारा सरहद डोली कला में पुलिस थाना निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ में पिछले 5 साल से फरार पुलिस द्वारा थाना कल्याणपुर का हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी कन्हैयालाल उर्फ़ कन्हैया पुत्र हीराराम जाति बिश्नोई निवासी डोली कला राजस्थान कल्याणपुर को आज 22 मार्च को गिरफ्तार किया गया। उक्त हार्डकोर के विरोध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण के अलावा पुलिस हिरासत से भागने का भी प्रकरण पुलिस थाना निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ में दर्ज है।

कोई टिप्पणी नहीं