रिपोर्टर : लवकुमार जैन प्रतापगढ़/दलोट । रंगो का त्यौहार सौहार्द के प्रतीक धुलेंडी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। युवाओ में धुलेंड...
रिपोर्टर : लवकुमार जैन
प्रतापगढ़/दलोट । रंगो का त्यौहार सौहार्द के प्रतीक धुलेंडी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। युवाओ में धुलेंडी के पर्व का खासा उत्साह देखने को मिला वही मनीष ओस्तवाल की अध्यक्षता में युवा मंच की टोली ढोल नगाड़ो के साथ नाचते हुए रंग गुलाल उड़ाते हुए गाँव में निकली ।
युवाओ की टोली ने नाचते और गुलाल उड़ाते हुए पुरे कस्बे में घुमे और रास्ते में जो भी मिलता उसे अपने रंगो से रंगते हुए आगे बड़े वहीँ गली मोहल्ले के साथी भी साथ होते गए तो कही घर की छतो से टोली पर गुलाल की बौछार की गई ।
युवाओ के साथ साथ बच्चे भी खूब नाचे युवाओ की टोली के आगे पानी का टेंकर भी चल रहा था जो कि युवाओ पर पानी की बौछार कर रहा था जिसके बाद युवा मंच के कार्यकर्ताओ ने एक सामूहिक भोज का आयोजन किया जिसमे विशेष आमंत्रित सदस्य श्री प्रकाशचन्द्र जैन पत्रकार दलोट का स्वागत किया गया व उन्हें राजस्थान पत्रकार संघ (जार) के प्रतापगढ जिला अध्य्क्ष बनने पर एव लव कुमार जैन के जिला संगठन मंत्री बनने पर सभी ने हार्दिक बधाई देते हुवे अभिनन्दन किया।
कोई टिप्पणी नहीं