Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

शराब और डोडा पोस्त में दोहरे मापदण्ड अपना रही है सरकार-जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आज नियम 295 के तहत प्रदेश में डोडा पोस्त पर सरकार के रवैये एवम् प्रश्नकाल में बाड़मेर लिफ्ट केनाल के कार्य की धी...

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आज नियम 295 के तहत प्रदेश में डोडा पोस्त पर सरकार के रवैये एवम् प्रश्नकाल में बाड़मेर लिफ्ट केनाल के कार्य की धीमी गति एवम् पेयजल की अनुदान मांगो पर बाड़मेर में पेयजल की समस्याओ को रखा सरकार के सामने ।

बाड़मेर 29 मार्च 2016। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने प्रदेश में डोडा पोस्त को लेकर सरकार के रवैये की जमकर आलोचना की।जैन ने नियम 295 के तहत मामला उठाते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट किया कि सरकार प्रदेश में राजस्व की बात कर शराब को बढ़ावा दे रही है जो सामाजिक ताने बाने को नष्ट कर रहा है वही डोडा पोस्त को लेकर ज्यादा ही सख्त है।जैन ने कहाँ कि हम सब चाहते है कि नशा शरीर के लिए ख़राब है अतः उस पर रोक होनी चाहिए लेकिन ऐसे डोडा पोस्त के बंधाणी जो 40 वर्षो से डोडा सेवन कर रहे है जिनके लिए डोडा दवाई के रूप में काम लिया जाता है वो डोडा किसी भी हालत में छोड़ नहीं सकते है यह हकीकत है सरकार ऐसे व्रद्ध बन्धानियो का सर्वे करवाकर उनके लिए सरकारी स्तर पर कम दाम में डोडा की व्यवस्था करे ।आज डोडा का बंधाणी बहुत समस्या से गुजर रहे है।उनसे सरकारी दर से भी ज्यादा भाव से पैसे लिए जा रहे है।
सरकार इस नशे की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम,नशा मुक्ति शिविर चलाये ।

सरकार ने माना बाड़मेर लिफ्ट के कार्य में हुआ विलम्ब-जैन ने प्रश्नकाल में तारांकित प्रश्न के जरिये सरकार से सवाल किया कि बाड़मेर लिफ्ट केनाल द्वितीय चरण भाग अ भाडखा बांदरा एवम् ब बाड़मेर रावतसर चवा खरंटिया योजना का कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है इस पर सरकार द्वारा दिए उत्तर में कहा गया कि कार्य करने वाली फर्मो के कारण कार्य धीमा हुआ एवम् योजना में विलम्ब हुआ।अब उक्त कार्य को 2017 एवम् 2018 में पूरा करवा दिया जायेगा।

ग्राम पंचायतो को एनओसी दे सरकार- सदन में पेयजल की अनुदान मांगो पर हुई चर्चा में विधायक जैन ने बाड़मेर में जलदाय विभाग द्वारा ग्राम पंचायतो को पाइप लाइन डालने हेतु एनओसी नहीं देने का मुद्दा सदन में रखा।जैन ने कहाँ कि पीएचईडी पाइप लाइन बिछाये नहीं,ग्राम पंचायते ग्रामीण विकास के फण्ड से ग्रामीण दूर दराज इलाके में पाइपलाइन बिछाये तो जलदाय विभाग उसकी एनओसी नहीं दे रहा है।सरकार अधिकारियो को निर्देश दे कि ग्राम पंचायतों को एनओसी जारी करे ताकि आमजन को इसका फायदा मिल सके।इस प्रकार बाड़मेर शहर में वाटर लोगिग की समस्या की तरफ भी सरकार का फिर ध्यान आकृष्ट किया।जैन ने पीएचईडी मंत्री से मांग कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को देखते हुए 100 हैण्डपम्प एवम् 10 नलकूप स्वीकृत करवाये ताकि आमजन की इसका फायदा मिल सके।साथ ही विधायक ने मंत्री महोदया की बाड़मेर यात्रा के दौरान की गई घोषणा निम्बला विशाला पाइपलाइन के भी शीघ्र स्वीकृत करने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं