Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर,तीन बच्चो संग महिला टांके में कूदी चारों की मौत

बाड़मेर। जिले की चौहटन तहसील क्षेत्र के बिजराड़ थाना में सेवरो की बस्ती गांव में तीन बच्चों को टांके में फेककर महिला ने अपनी जान दे दी। प्राप्...

बाड़मेर। जिले की चौहटन तहसील क्षेत्र के बिजराड़ थाना में सेवरो की बस्ती गांव में तीन बच्चों को टांके में फेककर महिला ने अपनी जान दे दी।
प्राप्त जानकारी अनुसार महिला ने पहले अपने दो बेटे और एक बेटी को पानी के टाँके में फैंका फिर बच्चों को टांके में फेंकने के बाद महिला खुद भी टांके में कूद गई जिससे पानी से भरे टांके में डूबने से चारों की मौत हो गई । 

टांके में डूबने से मृतका गेहरो देवी उम्र 29 प्रकाश उम्र 9 कविता उम्र 7 दिनेश 3 वर्ष की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारो शव को टांके से बाहर निकलवाया और मृतका के पीहर पक्ष नहीं आने पर शवों को चौहटन चिकित्सालय में सुरक्षित रखवाया गया हैं। मृतका के पीहर पक्ष के आने बाद चारो का पीएम किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं