रिपोर्टर : सरूपाराम प्रजापत बादमेर/बायतु। महिला सशक्ति करण की पहली सीढ़ी स्वयं सहायता समूह ही है यह बात राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के शाखा...
रिपोर्टर : सरूपाराम प्रजापत
बादमेर/बायतु। महिला सशक्ति करण की पहली सीढ़ी स्वयं सहायता समूह ही है यह बात राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मोहनलाल खत्री ने अंतरास्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुये कही।
उन्होंने आगे कहा की महिलाओं के रोजगार के लिए धन की कोई कमी नहीँ है। कार्यक्रम का आयोजन सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकॉनमी श्योर एव धोरा धरती महिला मंच(फेडरेशन) के सहयोग से सवाऊ पदमसिंह में कही। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता मंच की कोषोअध्यक्ष नोखो देवी ने सभी महिलाओ से आह्वाहन किया की सभी एक साथ मिलकर ही महिला विकास को बढ़ावा दे सकते है।
श्योर के परियोजना समन्वयक कानाराम प्रजापत ने बताया की एक दिवसीय महिला दिवस के कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को सवाऊ पदमसिंह मे किया जिसमे स्वयं सहायता समूह,ग्राम संगठन एव मंच से जुड़ी 60 महिलाओ सहित कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।प्रजापत ने अपने उदबोधन मे सस्था द्वारा किये जा रहे महिला विकास के कार्यो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने लिग भेद, बालिका शिक्षा, महिला विकास, आजीविका आदि विषयोँ पर मोहनलाल खत्री, कानाराम प्रजापत, हाकमसिंह, नारायणराम, विरधाराम, मीरो देवी, मोहनी देवी, पारु देवी ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन हाकम सिंह ने किया। मंच की सचिव मीरों देवी ने सभी को धन्यवाद देते हूए आभार प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं