बाडमेर, 04 मार्च। 14 वीं राजस्थान विधानसभा के शष्टम सत्र के दौरान माननीय विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण, विशेष...
बाडमेर, 04 मार्च। 14 वीं राजस्थान विधानसभा के शष्टम सत्र के दौरान माननीय विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण, विशेष उल्लेख प्रस्तावों आदि के प्रतिउत्तर निर्धारित समय पर भिजवाने तथा सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान हेतु नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 02982-222226 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि नियन्त्रण कक्ष के आॅल ओवर इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई होंगे जिनके टेलीफोन नम्बर कार्यालय 02982-220007, निवास 02982-220008 तथा मोबाईल नम्बर 9828533551 है।
कोई टिप्पणी नहीं