बाड़मेर, 04 मार्च। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व एस.आई.एस. एवं पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार नवयुवकोें को सिक्युर...
बाड़मेर, 04 मार्च। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व एस.आई.एस. एवं पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार नवयुवकोें को सिक्युरिटी गार्ड एवं सिक्युरिटी सुपरवाईजर के पद पर चयन हेतु भर्ती परीक्षा केम्प का आयोजन पंचायत समिति स्तर पर 7 मार्च से आयोजित किया जाएगा।
एस.एस.सी.आई.एर्स.आइ.एस. भर्ती अधिकारी महीपालसिंह ने बताया कि 7 मार्च को पंचायत समिति बालोतरा परिसर, 8 को गुडामालानी, 9 को बायतु, 10 को चैहटन, 11 को शिव, 12 को सिवाना तथा 13 मार्च को बाडमेर पंचायत समिति परिसर में प्रातः 10.00 से सायं 3.00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। आवेदक 10वीं पास, शारीरिक फीट, आयु 18 से 35 वर्ष, लम्बाई 170 से.मी. एससीएसटी के लिए 168 से.मी. मापदण्ड पूरा करता हो। प्रशिक्षण के बाद 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी दी जाएगी एवं भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों जैसे दिल्ली लाल किला, कुतबमीनार, हेमाई टोम का मकबरा, आगरा का लाल किला, फतेहपुर सिकरी, बुलन्द गेट, जैसलमेर का किला, औद्योगिक क्षेत्र एवं मल्टीनेशनल क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं