Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

स्थाईकरण की खुशी में शिक्षको ने आपस मे बधाई देकर मुह मीठा करवाया

2012 मे नियुक्त हुए तृतीय श्रेणी शिक्षको को मिलेगा लाभ रिपोर्टर : इंद्र बारूपाल बाडमेर। शिक्षक संघर्ष समिति 2012-13 के जिलाध्यक्ष सुमेरमल ...

2012 मे नियुक्त हुए तृतीय श्रेणी शिक्षको को मिलेगा लाभ
रिपोर्टर : इंद्र बारूपाल
बाडमेर। शिक्षक संघर्ष समिति 2012-13 के जिलाध्यक्ष सुमेरमल सुखाङिया ने बताया कि 2012 मे नियुक्त शिक्षक 18 माह से प्रोबेसन का दंश झैल रहे थे,
बुधवार को ग्रामीण एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा  वेतननियमितीकरण/स्थाईकरण के आदेश जारी किये जाने पर  खुशी की लहर दौङ गई। जिला शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रभारी मनिन्द्र सिह चौधरी  उपाध्यक्ष रमेश भाकर,भोपालसिह चौहान, लालाराम जांगिङ,
कोषाध्यक्ष  मनोज कङवासरा, महामंत्री प्रकाश चौधरी, मांगीदान चारण, नरपतपानीवाल, अमराराम देहङु, संजय बुटोलिया, चोलाराम मासरा, संचिव बाबुसिह
झाफली, मुलचंद वर्मा, पुनित कुमार, दुदाराम जाखङ, सुमेरसिह साॅखला,प्रवक्ता कैलाश गर्ग, मुकेश जैन,उतम परीहार, कुलदिप गोदारा, मेघराज सैनी आदि ने आपस मे बधाई देकर मुह मीठा करवाया तथा राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

अब तक इन्हे फिक्स वेतन 13200/- रुपये मिल रहे थे। इस आदेश के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षको के समान नियमित वेतन मिलेगा। जिला शिक्षक संघर्ष समिति एवं अन्य संघो के माध्यम से सरकार द्वारा 18 माह से लगातार स्थाईकरण/ वेतन नियमितीकरण की मांग की जा रही थी। जिसमे विधानसभा का घेराव, अनशन  तथा जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहे थे। मामला उच्चतम न्यायालय में होने के बावजूद 2012-13 के शिक्षको की परेशानी को देखते हुए, राज्य सरकार द्वारा स्थाईकरण/ वेतन नियमीतीकरण के आदेश किये गये। राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदिश प्रसाद चौधरी ने बताया की "इस आदेश से इन 2012 के शिक्षको के अच्छे दिनो की शुरुआत हो चुकी है। ये लम्बे समय से आर्थीक व मानसिक रुप से परेशान थे।
ब्लाॅक अध्यक्ष खेमराज दवे ने भी सरकार का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं