रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़ जालोर/मालवाडा:- आदर्श विधा मंदिर मालवाडा का वार्शिकोत्सव कार्यक्रम श्री नागेष्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित कि...
रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़
जालोर/मालवाडा:- आदर्श विधा मंदिर मालवाडा का वार्शिकोत्सव कार्यक्रम श्री नागेष्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन कर किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्ञानचन्द माधाणी,मफतलाल शाह, व अध्यक्ष कंुवर प्रदीपसिह देवल, विशिष्टअतिथि राजमल लवजीजी माधाणी,प्रतापसिह देवल,फुलाराम माली,मुख्यवक्ता डाक्टर किशनलाल जोशी, दानदाता चुन्नीलाल संघवी, चुन्नीलाल हिराणी,कान्तिलाल, वस्तुपाल,मणीलाल,अनिल भाई बी माधाणी समिति के अध्यक्ष शान्तिलाल माधाणी, व्यवस्थापक मलोहरसिह रावत, अर्जुन माली, मोहनलाल घांसी,जीवनसिह, सुरजमल सैन, प्रहलाद भाई तैली, शम्भुदान, मोहब्ब्तसिंह, श्रीमति दुर्गा कंवर जिला समिति सदस्य श्री मति मधु खण्डेलवाल कार्यकर्ता मुकेश कुमार खण्डेलवाल, मुकेश जोशी नें माला,साफा व स्मृति चिन्ह देकर अतिथियो का स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं