Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बायतु,दशहत के बीते 24 घण्टे,दूसरे दिन भी पकड़ में नही आया पेंथर

-पुरे इलाके में मचा हड़कम्प ,दशहत का माहौल -दूसरे दिन भी विधायक के नैतृत्व में सर्च ऑपरेशन जारी -आखिर पेंथर कहा गया ,विधायक भी जुटे हुए पकड़...

-पुरे इलाके में मचा हड़कम्प ,दशहत का माहौल
-दूसरे दिन भी विधायक के नैतृत्व में सर्च ऑपरेशन जारी
-आखिर पेंथर कहा गया ,विधायक भी जुटे हुए पकड़ने में

बाड़मेर जिले के गिड़ा इलाके में एक दिन पूर्व एक पेंथर घुस गया था । जिसको दूसरे दिन भी वन विभाग पकड़ने को असफल रहा है ,रविवार को गिड़ा के मालदेता गाँव के एक निर्माणाधीन मकान घुसा था जिसको वन विभाग द्वारा पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था जिस दौरान पेंथर वहां से भाग छूटा था।

उसके बाद पेंथर के पद चिन्हों के आधार पर सर्च अभियान चलाना शुरू किया जो देर रात तक जारी रहा फिर सोमवार सुबह वापस 11बजे शुरू किया जो गिड़ा,जाजवा ,जाखडा,सोहड़ा में चलाया गया जो सवाऊ मूलराज के भगोणियो की होदी तक अंतिम ऑपरेशन को खत्म किया है।
एक दिन पूर्व बायतू क्षेत्र के गिड़ा इलाके में घुसे पेंथर को पकड़ने में वन विभाग के साथ साथ बायतू विधायक पेंथर को पकड़ने के लिए 20से 25किमी.पैदल चलकर तलाशी की जो पिछले 24 घण्टे से पेंथर को पकड़ने का सर्च अभियान अभी भी जारी है सेकड़ो की संख्या में गिड़ा के ग्रामीण भी पेंथर को पकड़ने में सहयोग कर रहे है। विधायक कैलाश चौधरी ने बताया कि पेंथर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जनहानि कर सकता है किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से उभरने के लिए की विधायक ग्रामीणों व प्रशासन का सहयोग कर रहे है। रविवार शाम को जिस निर्माणाधीन मकान में पेंथर था उसको पकड़ने की कोशिस के दौरान विधायक कैलाश चौधरी ने साहसिक जज्बा दिखाते हुए उसी मकान के ऊपर चढ़कर पेंथर को पकड़ने के भरपूर कोशिस की फिर भी देर रात 2बजे तक पेंथर के पदचिन्हों के आधार पर तलाशी ली वो अभी तक जारी है।
विधायक बायतु कैलाश चौधरी आमजन को पैंथर को लेकर सावधानी बरतने का आह्वान करते रहे तथा वन विभाग की टीम के साथ लगातार भागे पैथर के पदचिन्ह को दैखकर पिछा करते देख सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण भी कहते दिखे कि 'विधायक जी हम भी आपको देख आपके साथ पैंथर को पकड़ने के लिए साथ में रहेगै 'वही प्रशासन द्वारा सावधानी बरतने का बार -बार चेतावनी दी जा रही है रविवार शाम  को रातभर ख़ौफ़ के छाए में लोग जागते रहे तो सोमवार  को पूरे दिन अफवाहों की चर्चा होती रही की पैंथर आपके क्षैत्र में पहुंचने वाला हैं। इस अफवाह से हर कोई ढाणी में निवास करने वाला परिवार भयभीत ही रहा वही  सोमवार को  शाम होने तक पैंथर दिखाई नहीं दिया दूसरी तरफ वन विभाग की टीम,तथा सैकडों लोग दिनभर पैथर के पदचिन्ह ढुढते रहे पर पैथर नहीं मिला जिससे  रात होते ही लोग अपने - अपने घरों में लौट गये तथा बैटरी, बिजली  बल्ब, लालटैन,  मोबाइल से रौशनी कर एक गूट बनाकर जागते रहे कि पैथर पशू व जनहानी नहीं पहुंचा दे । 

आखिर में पैंथर कहाँ गायब हुआ और पता नहीं कितना नुकसान करेगा यह सोचकर विधायक कैलाश चोधरी टीम के साथ सेकड़ो ग्रामीणों के साथ में जुटे रहे।जाजवा, सौहडा, कानोड.सवाऊ मूलराज में हर कोई पैंथर को ढुढने मे सहयोगी बना रहा ।वही वन विभाग टीम के जिम्मेदार अधिकारीयो के अनुसार  जाजवा,कानोड,सोहड़ा और सवाऊ मूलराज में पैंथर के पदचिन्ह मिले हैं ,ग्रामीणों को शांति बनाये रखने की सलाह दी जा रही हैं तथा ध्यान रखने के लिये सतर्क रहने की भी चेतावनी दी गई वही टीम पैंथर को पकड़ने  में कमर कस डटे हुई हैं ।

इस बारे में गिडा थानाधिकारी  जयराम चौधरी को  पुछने पर जानकारी दी कि पैंथर के पदचिन्ह  मिले है पर शाम होने तक पैंथर दिखाई नहीं  दिया है सभी से आग्रह किया जा रहा है कि दिन व रात में  पैथर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है इसलिए सभी रात्रि मे रोशनी कर ध्यान रखे तथा पेंथर दिखाई देने पर तुरन्त प्रशासन को सूचना देवें। 

इधर क्षैत्रवासी आरोप लगा रहे हैं कि रविवार शाम होने तक वन विभाग टीम व अधिकारीयों की ढिलाई से ही  पैंथर भाग गया था।जो दूसरे दिन भी विभाग के पकड़ में नही आया है।


विधायक का फोटो बना चर्चा का विषय:-
पेंथर को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान जब वन विभाग द्वारा ट्रेकुलाइजर गन के लिए इंजेक्शन तैयार किया जा रहा था उस दौरान बन्दूक को नजदीक से देखने के लिए विधायक कैलाश चौधरी ने गन को अपने हाथ में ली थी उस दौरान के फोटो सोमवार को सोश्यल मिडिया पर वायरल हो गया जो चर्चा का विषय बना रहा।

कोई टिप्पणी नहीं