भैरू सिंह राजपुरोहित नागौर । राजस्थान में नागौर जिले के डीडवाना कस्बे के बहुचर्चित जीवणराम गोदारा हत्याकांड के मामले में आनन्दपाल सिंह गिरो...
भैरू सिंह राजपुरोहित
नागौर । राजस्थान में नागौर जिले के डीडवाना कस्बे के बहुचर्चित जीवणराम गोदारा हत्याकांड के मामले में आनन्दपाल सिंह गिरोह के 4 आरोपियों की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में आज मंगलवार को पेशी हुई।
इस दौरान अदालत में गवाहों के नहीं पहुंचने से इस बार भी कोर्ट में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी और न्यायालय ने सुनवाई के लिए अगली पेशी के आदेश दिए।
इसके तहत हत्याकांड के मुख्य आरोपी आनन्दपाल सिंह के भाई मंजीत सिंह, दातार सिंह, संजय पाण्डे व परवेज अहमद को अजमेर की सेंट्रल जेल से कड़ी सुरक्षा में डीडवाना लाया गया।
इसके बाद उन्हें न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। इस पेशी में गवाहों को भी उपस्थित होना था, लेकिन किसी भी गवाह के पेश नहीं होने से सुनवाई आगे नहीं बढ़ सकी। इसके बाद सभी आरोपियों को वापस कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर के लिए रवाना कर दिया गया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे
पेशी के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए। पेशी के लिए पुलिसकर्मियों ने कोर्ट परिसर में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया। कोर्ट परिसर में पुलिस के सशस्त्र कमांडो और जवान तैनात थे। इसके अलावा आरोपियों को लाने वाली गाड़ी को भी पुलिस कर्मी घेरे हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं