घमण्डा राम परिहार बाड़मेर/बायतु । भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल बायतु व गिड़ा मण्डल की बैठक सोमवार को समता भवन बायतु में आयोजित हुई।यह बैठक म...
घमण्डा राम परिहार
बाड़मेर/बायतु । भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल बायतु व गिड़ा मण्डल की बैठक सोमवार को समता भवन बायतु में आयोजित हुई।यह बैठक में जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना एवं युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में चर्चा की गयी।सभा में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन को सफल बनाने के लिए युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को घर-घर,गाँव-गाँव प्रसार-प्रचार करने का संकल्प लिया गया। जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत ने कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने को कहा।भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुम्भाराम धतरवाल ने भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा।इस सभा में जिला उपाध्यक्ष कुम्भाराम धतरवाल,भाजयुमों जिलामंत्री उमेश सोनी, मण्डल महामन्त्री कंवराराम मिर्धा,सेवनियला सरपंच सताराम बेनीवाल,युवा नेता भारूराम सियाग,सत्यनारायण मेवाड़ा,गिड़ा मण्डल महामन्त्री,रतनाराम मण्डल मंत्री,रावलराम,धन्नाराम परेऊ,मोहन सियाग,शंकरलाल सारण,रामदेव लोमरोड़,भैराराम सियोल,राजेश चौधरी और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं