Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

पत्रकार प्रेस परिषद की बैठक सम्पन, जिला श्रीगंगानगर की कार्यकारिणी घोषित

कुलदीप शर्मा श्रीगंगानगर  झोलाछाप डॉक्टरों का मुद्दा रहा छाया पत्रकारो की विभिन्न समस्याओ पर परिषद ने की चर्चा श्रीगंगानगर। मंगलवार ...

कुलदीप शर्मा श्रीगंगानगर 
झोलाछाप डॉक्टरों का मुद्दा रहा छाया पत्रकारो की विभिन्न समस्याओ पर परिषद ने की चर्चा
श्रीगंगानगर। मंगलवार को पत्रकार प्रेस परिषद् की बैठक प्रदेश संयोजक कुलदीप शर्मा की उपिस्थिति और नए चुने गए जिला अध्यक्ष उदयसिंह लोहमरोड की अध्यक्ष्ता में आयोजित की गई । बैठक में विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओ के सवांददाता उपस्थित हुए। बैठक में अध्यक्ष् की आज्ञा अनुसार विभिन्न मुदो पर विचार विमर्श किया गया।  जिसमे मुख्य रूप से झोलाछाप डॉक्टरों का मुद्दा उठा तथा एक पत्रकार द्वारा अध्यक्ष महोदय को अवगत करवाया गया कि मेरे द्वारा खबर छापने पर उक्त झोलाछाप डॉक्टर्स 50-60 की संख्या में आए तथा मुझे धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी।  सभी पत्रकारो को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक कुलदीप शर्मा ने कड़े शब्दों में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा दी जा रही धमकियों की निंदा की और कहा की पत्रकार प्रेस परिषद हमेशा पत्रकारो के हित के कार्य करता आया है और ऐसी धमकियों से डरे नहीं और निर्भयता से अपना कार्य करे संगठन आपकी हर संभव मदद के लिए 24×7 तैयार है। जिस पर प्रदेश संयोजक और अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी उपस्थित पत्रकारो से विचार विमर्श कर इस समस्या के सम्बन्ध में एस डी एम रायसिंहनगर को ज्ञापन देकर कार्यवाही करवाने का निर्णय लिया गया। इस पर सभी पत्रकारो द्वारा सहमति दी गई ।  
उसके पश्चात आये हुए पत्रकारो द्वारा प्रदेश संयोजक के सामने पत्रकार प्रेस परिषद के चुनाव का मुद्दा उठाया गया जिस पर राजेश तिवारी और समस्त पत्रकारो द्वारा उदय सिंह लोहमरोड का अध्यक्ष पद हेतु नाम प्रस्तावित किया।  जिसके चलते उदयसिंह लोहमरोड को अधक्ष्य पद हेतु चुन लिया गया और फिर प्रदेश संयोजक कुलदीप शर्मा और नव निर्वाचित अध्यक्ष उदय सिंह के सामने कार्यकारिणी गठन का प्रस्ताव रखा गया जिसमे अध्यक्ष की अनुमति अनुसार सरंक्षक पद हेतु भूपेंद्र सिंह का नाम रखा जिसपर सबकी सहमति रही । उपाध्यक्ष पद हेतु सुनील सिहाग बींझबायला , पवन जोशी सूरतगढ़ को नियुक्त किया गया ।  महासचिव पद पर नरेश गोयल, राजेश तिवाड़ी ,सचिव पद हेतु प्रकाश बोगियां , नरेश ठक्कर, कोषाध्यक्ष पद हेतु संजय बिश्नोई और प्रचार मंत्री सुशिल भाटी बलविन्द्र खरोलिया गोलूवाला और विशेष कार्यकारिणी सदस्य विनोद सोखल बींझबायला ,मनोहर लाल रायसिंहनगर,सुरेन्द्र राजपूत गजसिंहपुर,सतवीर सिंह मेहरा समेजा, मनप्रीत सिंह मेहरा समेजा ,राजेश बिश्नोई 32 ऍम एल, प्रदीप अरोड़ा बिझबायला, सुभाष भील रायसिंहनगर, साहिल खेमका, संगठन प्रेस फ़ोटो ग्राफर शंकरलाल वर्मा को नियुक्त किया गया।  प्रदेश संयोजक और नव अध्यक्ष की आज्ञानुसार एस डी एम रायसिंहनगर को ज्ञापन देकर बैठक का समापन किया गया।  बैठक में संगठन के प्रदेश संयोजक कुलदीप शर्मा  की उपस्थिति में चुनाव करवाये गए। 

कोई टिप्पणी नहीं