सुनील दवे समदड़ी बाड़मेर/बालोतरा । बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कल्याणपुर थानाधिकारी भंवर सिंह ने मय जाब्ता थाने के सामने हाईवे...
सुनील दवे समदड़ी
बाड़मेर/बालोतरा । बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कल्याणपुर थानाधिकारी भंवर सिंह ने मय जाब्ता थाने के सामने हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक नम्बर आर जे 19 जी ए 9902 को रुकवाकर तलाशी ली गई तो ट्रक में बीना परमिट के अवैध शराब के करीब तीन सौ कार्टन शराब और बियर पाई गई जिसकी बाजार कीमत करीब दस लाख रूपये की शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । क्षेत्र के कल्याणपुर पुलिस ने राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या 112 पर गुरुवार की को कार्यवाही करते हुए थाने के आगे से गुजर रहे अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं। पकडे गए ट्रक में ग्वार के कट्टो के बिच छुपाई गई थी शराब। कल्याणपुर थानाधिकारी भवरसिंह के नेतृत्व में हुई कार्यवाही में ट्रक से अवैध शराब के साथ बीयर के कार्टन भरे हुए थे पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर दो शराब तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। पकड़ी गई शराब की गिनती जारी ।
कोई टिप्पणी नहीं