Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बिग बी और अभिषेक पर केस दर्ज

मुम्बई । बॉलिवुड सुपरस्टार अमिताभ और उनके सुपुत्र अभिषेक बच्चन के खिलाफ गाजियाबाद कोर्ट में तिरंगा के अपमान को लेकर केस दर्ज कराया गया है। इ...

मुम्बई । बॉलिवुड सुपरस्टार अमिताभ और उनके सुपुत्र अभिषेक बच्चन के खिलाफ गाजियाबाद कोर्ट में तिरंगा के अपमान को लेकर केस दर्ज कराया गया है। इस शिकायत में कहा गया है कि इन दोनों स्टार्स तिरंगा को अपने शरीर पर कुछ इस तरह से लपेटे नज़र आ चुके हैं, जो देश के लिए अपमानजनक है।
शिकायतकर्ता का नाम चेतन धीमान है, जो एक एनजीओ ‘मित्र’ से ताल्लुक रखते हैं। यह घटना 15 फरवरी 2015 की है, जब वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद जश्न मनाया जा रहा था।
शिकायकर्ता के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक ने शरीर पर तिरंगा झंडा लपेट कर देश की जीत का जश्न मनाया था। धीमान ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने और उनके पांच दोस्तों ने बिग बी को ऐसा करते हुए पाया था।
शिकायतकर्ता ने इस रिपोर्ट में कहा है कि इस तरह बर्ताव से अंतरराष्ट्रीय स्तर के यह स्टार और उनके बेटा देश की प्रतिष्ठा खराब कर रहे हैं। खबर है कि इस मामले में 13 जुलाई को सुनवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं