गाँव में दबंगो का खौफ ग्राम पँचायत भवन पर बदमाशो का कब्जा ग्राम पंचायत के काम काज ठप्प सरपंच खा रहा है दर दर की ठोकरे तरुण मुखी ...
गाँव में दबंगो का खौफ ग्राम पँचायत भवन पर बदमाशो का कब्जा
ग्राम पंचायत के काम काज ठप्प सरपंच खा रहा है दर दर की ठोकरे
तरुण मुखी बाड़मेर
बाड़मेर ! जिले के धोरीमन्ना पंचायत समिति के लोहारवा ग्राम पंचायत में बदमाशो ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है लोहारवा गाँव में फ़िल्मी स्टाईल में काले रंग की गाडी में कुछ लोग आते है और गाँव में जो भी मिलता है उसकी पिटाई कर देते है लोहारवा गाँव में ये दहशत सरपँच चुनाव के निपटने के बाद बदस्तूर जारी है सरपँच चुनाव में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी हार का खामियाजा लोहारवा गाँव की भोली भाली जनता भुगत रही है इन दिनों गाँव में मगाराम नेणं नाम का अपराधी अपनी हार की खुनश गाँव वालो को परेशान कर निकाल रहा है इस खूंखार अपराधी ने बीते कई माह से लोहारवा गाँव में कोहराम मचा कर रखा हुआ है इस अपराधी के कारनामो और खौफ से आम नागिरक लेकर सरपंच तक सब परेशान है.
कौन है मगाराम नैण मगाराम नैण धोरीमन्ना क्षेत्र का अपराधी है इस व्यक्ति के खिलाफ धोरीमन्ना थाने में मारपीट लूटपाट अवैध कब्जा के कई मामले दर्ज है बताया जाता है कि धोरीमन्ना के कई गाँवों में इस व्यक्ति का भयंकर खौफ है किसी भी अपराध को अंजाम देने में मगाराम कभी पीछे नहीं हटता इस व्यक्ति ने एक जाति विशेष के पचास लोगो की गैंग बना ली है इसके ये गुर्गे अवैध कब्जा मारपीट और लूटपाट करते है जिससे मगाराम नैण का खौफ गाँव में बना हुआ है बताया जाता है की मगाराम नैण को गुढ़ामालानी विधायक लाधुराम विश्नोई का समर्थन प्राप्त है जिसके कारण प्रशाशन भी मगाराम से खौफजदा रहता है.
हार का ले राहा है बदला
इन दिनों धोरीमन्ना क्षेत्र का ये अपराधी अपनी हार का बदला लेने के लिए उतारू है गौरतलब है की हाल ही में सम्प्पन हुए पंचायती राज चुनावो में मगाराम नैण के पुत्र -पुत्रवधु सहित परिवार के पांच लोगो ने सरपंच ,पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ा था और सभी जगह करारी हार का सामना करना पड़ा मगाराम की सबसे ज्यादा तो फजीहत उसकी ग्राम पंचायत में हुई है और उसकी पुत्रवधु मात्र बीस प्रतिशत मत प्राप्त कर एक हजार से ज्यादा वोटो से हार गयी आजादी के बाद पहली बार लोहारवा पंचायत में स्वर्ण समाज के अशोक डांगरा ने बाजी मारी जिसके बाद से मगाराम नैण लगातार गुंडागर्दी के जरिए फ़िल्मी स्टाइल में अपनी हार का बदला ले रहा है.
इन दिनों धोरीमन्ना क्षेत्र का ये अपराधी अपनी हार का बदला लेने के लिए उतारू है गौरतलब है की हाल ही में सम्प्पन हुए पंचायती राज चुनावो में मगाराम नैण के पुत्र -पुत्रवधु सहित परिवार के पांच लोगो ने सरपंच ,पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ा था और सभी जगह करारी हार का सामना करना पड़ा मगाराम की सबसे ज्यादा तो फजीहत उसकी ग्राम पंचायत में हुई है और उसकी पुत्रवधु मात्र बीस प्रतिशत मत प्राप्त कर एक हजार से ज्यादा वोटो से हार गयी आजादी के बाद पहली बार लोहारवा पंचायत में स्वर्ण समाज के अशोक डांगरा ने बाजी मारी जिसके बाद से मगाराम नैण लगातार गुंडागर्दी के जरिए फ़िल्मी स्टाइल में अपनी हार का बदला ले रहा है.
ग्राम पँचायत में घुसने से डर रहा है सरपंच
धोरीमन्ना पंचायत समिति के लोहारवा गाँव में स्थिति भयंकर है इस गाँव में बदमाशो ने ग्राम पंचायत भवन की बाउंड्री तोड़ कर भवन पर कब्जा प्रयास करने का प्रयास कर रहे गाँव में बदमाशो के आतंक से गाँव के सरपंच अशोक डांगरा काफी दुखी और परेशान है बदमाशो ने सरपंच के अंदर इतना खौफ पैदा कर दिया की गाँव का सरपंच ग्राम पंचायत में कदम रखने से भी डरता है जिसकी वजह से गाँव के सारे काम काज ठप पड़े है
धोरीमन्ना पंचायत समिति के लोहारवा गाँव में स्थिति भयंकर है इस गाँव में बदमाशो ने ग्राम पंचायत भवन की बाउंड्री तोड़ कर भवन पर कब्जा प्रयास करने का प्रयास कर रहे गाँव में बदमाशो के आतंक से गाँव के सरपंच अशोक डांगरा काफी दुखी और परेशान है बदमाशो ने सरपंच के अंदर इतना खौफ पैदा कर दिया की गाँव का सरपंच ग्राम पंचायत में कदम रखने से भी डरता है जिसकी वजह से गाँव के सारे काम काज ठप पड़े है
कोई टिप्पणी नहीं