केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मेंआयोजित होने वाले समारोह के दौरान मनाएंगे विरोध दिवस बाड़मेर नागौर के डांगावास में हुए दल...
केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मेंआयोजित होने वाले समारोह के दौरान मनाएंगे विरोध दिवस
बाड़मेर नागौर के डांगावास में हुए दलितों के सामूहिक नरसंहार की सीबीआई
की जांच की मांग को लेकर डांगावास हत्याकांड संघर्ष समिति बाड़मेर
की कोर कमेटी की बैठक संयोजक उदाराम मेघवाल की अध्यक्षता में
सोमवार को आयोजित हुई। इस दौरान 27 मई को होने वाले विरोध
प्रदर्शन तथा धरने की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया गया। समिति के
मीडिया प्रभारी प्रेम परिहार ने बताया कि बैठक में डांगावास में
दलितों के सामूहिक नरसंहार की सीबीआई से जांच कराने की मांग को
लेकर जिला मुख्यालय पर 27 मई को केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के
उपलक्ष में आयोजित होने वाले समारोह के दौरान विरोध दिवस मनाया
जाने पर विचार-विर्मश किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि 27 मई को
जिला मुख्यालय पर कलेक्टंेट परिसर के सामने एक दिवसीय धरना दिया जाएगा तथा
शोकसभा का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम जिला
कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में समिति संयोजक उदाराम मेघवाल
ने राजस्थान की दलित विरोधी सरकार पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि
डांगावास में दलितों पर अन्याय एवं नरसंहार किया गया हैं। लेकिन
दलितों के नेताओं को शर्म आनी चाहिए कि वे लोग उन मृतकों के
परिवार को ढ़ाढस बंधाने एक बार भी नहीं गए। बल्कि केन्द्र सरकार की
वर्षगांठ मनाने के लिए आतुर हो रहे हैं। मेघवाल ने कहा कि
बुधवार को केन्द्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल के बाड़मेर प्रवास के
दौरान उनका विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में भी
दलितों एवं दलित महिला जनप्रतिनिधियों के साथ आए दिन अत्याचार किया जा
रहा हैं जिससे दलितों में रोष व्याप्त हैं। बैठक को आदूराम मेघ्
ावाल, कमठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा, शिक्षाविद रूपाराम नामा,
श्रवण चंदेल, भैरूसिंह फुलवारिया, भूराराम भील, मालाराम तंवर,
दीपाराम मेघवाल, गोपालदास गर्ग व तिलाराम मेघवाल ने भी संबोधित
करते हुए डांगावास हत्याकांड की निंदा करते हुए प्रकरण की सीबीआई से
जांच कराने की मांग की। बैठक के दौरान धरने एवं सभा को लेकर
जिम्मेदारियों सौंपी गई तथा व्यवस्थाओं को लेकर मंथन किया
गया। बैठक में तगाराम खती, हरखाराम सेजू, मूलाराम मेघवाल, वीराराम
भुरटिया, प्रकाश भील, फगलुराम मंगलिया, मूलाराम पूनड़, रणजीत
कुमार, सोनाराम मेघवाल, बालकदास वाल्मिकी, कैलाश भील सहित समिति के
कौर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। अंत में उदाराम मेघवाल ने समस्त
दलितों से आह्वान करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की वर्षगांठ पर
आयोजित होने वाले समारोहों का विरोध कर उनके साथ डांगावास
हत्याकांड को लेकर धरने में शामिल होकर दलितों को न्याय दिलाएं।
कोई टिप्पणी नहीं