Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

प्यार में पागल देवर-भाभी ने जहर खाकर दे दी जान

यूपी के फतेहपुर जिले में एक देवर और भाभी ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शनिवार रात की है जहां 22 साल की अनीता और उसके 20 ...

यूपी के फतेहपुर जिले में एक देवर और भाभी ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शनिवार रात की है जहां 22 साल की अनीता और उसके 20 साल के देवर संजू ने जहर खाकर जान देदी।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, फतेहपुर जिले के जफरगंज थाने के बदलुवापुर गांव में जहर खाने के बाद भाभी अनीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि देवर संजू की अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस का मामले पर कहना है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है लेकिन अभी मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी मान रही है कि दोनों में प्यार प्रसंग का पता चलने बाद घर वालों ने किसी प्रकार का दबाव बनाया होगा जिससे दोनों ने सुसाइड किया होगा।
प्रेम में पड़कर दो ने गंवाई जान

एक साल में ही हो गया दोनों में प्यार


 एक साल में ही हो गया दोनों में प्यार

गांव वालों के अनुसार अनीता की शादी एक साल पहले ही हुई थी संजू के बड़े भाई से हुई थी। राधेश्याम राव ने पुलिस को बताया कि ऐसा कहा जा रहा है कि संजू और अनीता एक दूसरे को प्यार करने लगे थे।

उन्होंने बताया कि बड़े भाई ने दोनों को एक दूसरे से मिलते या आपत्तिजनक हालत में देख लिया देख लिया होगा और उसे लेकर दोनों को डांटा होगा जिससे छुब्‍ध होकर ही दोनों ने आत्महत्या की होगी।

हलांकि देवर और भाभी दोनों ने अलग-अलग स्‍थानों पर सुसाइड किया है। अनीता ने गांव के बाहर बाबा की कुटी नामक जगह पर जहर खाया जबकि संजू ने अपने घर पर ही जहर रात को जहर खा लिया था। दोनों के शव को अब पोस्टमार्टम के लिए फेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं