Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

आखिर रंग लाई हठ...शौचालय बनवाया तब लौटी दुल्हन

रायपुर मारवाड़  रायपुर मारवाड़ . शहरी आबोहवा में पली बढ़ी युवती माता-पिता द्वारा पसंद किए गए रिश्ते को स्वीकार कर छोटे गांव में दुल्हन बनक...

रायपुर मारवाड़ रायपुर मारवाड़ . शहरी आबोहवा में पली बढ़ी युवती माता-पिता द्वारा पसंद किए गए रिश्ते को स्वीकार कर छोटे गांव में दुल्हन बनकर तो आ गई लेकिन घर में शौचालय नहीं होने पर तीसरे दिन ही ससुराल से चली गई जो दो माह बाद शौचालय बन जाने पर ही वापस लौटी।
 ये घटना है रायपुर उपखण्ड मुख्यालय से सटे एक गांव की। जहां गिने-चुने घरों में ही शौचालय बने हुए हैं। शेष लोग खुले में ही शौच के लिए जाते हैं। शहरी युवती ने जिस युवक से ब्याह रचाया वह स्वयं तो पढ़ा लिखा है, लेकिन परिजन अशिक्षित होने से जागरूकता की कमी है।   
  
 ससुराल में शौचालय नहीं होने पर नई दुल्हन तीसरे दिन ही लौट गई। दुल्हन का पीहर जाकर बैठ जाना दूल्हे युवक को इतना नगावार गुजरा कि उसने अपने परिजनों को शौचालय निर्माण नहीं कराने पर खुद भी शहर जाकर बस जाने की चेतावनी दे दी।    
 मजबूरन परिजनों को घर में शौचालय बनवाना पड़ा। दुल्हन को इसकी खबर पहुंचाई गई तो उसी दिन अपने भाई के संग ससुराल आ पहुंची। इस घटना के बाद गांव के अन्य लोगों ने भी अपने घरों में शौचालय बनाने का निर्णय किया है।
गोस्वामी व रावत समाज ले चुके संकल्प
चार माह पहले गोस्वामी समाज के लोगों ने समाज की बैठक बुलाई थी। जिसमें शौचालय विहीन घर में बेटी नहीं ब्याहने निर्णय किया था। इसके बाद रावत समाज के पंचों ने भी ऐसा ही संकल्प लिया था।
राज्य ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत सोशल मीडिया के जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनने का संदेश दे रहे हैं।
सकारात्मक संदेश
विवाहिता की सकारात्मक सोच ने आमजन के लिए बड़ा संदेश दिया है। प्रत्येक समाज का शिक्षित वर्ग अगर शौचालय की अनिवार्यता के प्रति आगे आए तो अच्छे परिणाम सामने आ सकते हैं।
नारायणराम इन्दालिया, उपखण्ड अधिकारी, रायपुर

कोई टिप्पणी नहीं