इन्द्र बारुपाल बाड़मेर बाड़मेर/बाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जोगाराम मंगल ने बुद्वाराम विश्नोई एस.एस.ओ कोतवाली, बाड़मेर को ...
इन्द्र बारुपाल बाड़मेर
बाड़मेर/बाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जोगाराम मंगल ने बुद्वाराम विश्नोई एस.एस.ओ कोतवाली, बाड़मेर को यथावत रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विश्नोई निष्पक्ष एवं इमानदार ऑफिसर है। इसलिए एक षडयंत्र के तहत बिश्नोई को हटाने की मांग की जा रही है, जोकि अनुचित है। विश्नोई ने इस पद पर रहते हुए आमजन व गरीबों, पीड़ीतों को न्याय दिलाया है। जो एक सराहनीय कार्य है। प्रशासन को ऐसे इमानदार ऑफिसर को यथावत रखकर निष्पक्षता का परिचय देना होगा।
बीवीएम के महासचिव थानाराम लोहिया ने कहा कि, अगर बुद्वाराम विश्नोई के खिलाफ कोई असवेधानिक कार्यवाही की गई तो संघठन बर्दाश्त नहीं करेगा। हमें मजबूरन आन्दोलन करना पड़ेगा। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जोगाराम मंगल, सुरेश कुमार वाघेला, महासचिव थानाराम लोहिया, छात्रसंघ उपाध्यक्ष तोगाराम मेघवाल, संतोष जयपाल, जोगेन्द्रसिंह, खेतेश कोचरा, चैखाराम बारुपाल, वीरचंद मंगल सहित कई जने मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं