मधु सिंह गोरा बायतु बाड़मेर/बायतु उपखण्ड क्षेत्र के बायतु कस्बे में सोमवार को डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ हड़ताल पर। यह बाटाडू सीएससी का म...
मधु सिंह गोरा बायतु
बाड़मेर/बायतु उपखण्ड क्षेत्र के बायतु कस्बे में सोमवार को डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ हड़ताल पर। यह बाटाडू सीएससी का मामला प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ असामाजिक तत्वों ने डॉक्टरों के साथ झगड़ा किया था तथा रविवार की देर रात को फोन पर धमकिया देकर डॉक्टर को परेशान किया था इसी के चलते बाटाडू अस्पताल के डॉक्टरों के साथ पूरा स्टाप हड़ताल पर उतार गया। इस हड़ताल के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना सामना करना पड़ा सुबह से अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ लगी हुई थी।
मामले के फैसले के लिए जनप्रतिनिधि बैठक में हड़ताल समाप्त
जनप्रतिनिधियों की समझाईस के बाद सभी बाटाडू चिकित्सको और मेडिकल स्टाफ ने हड़ताल को निरस्त करके मेडिकल स्टाफ और चिकित्सक काम पर लौट आये है। देर रात को असामाजिक तत्वो ने चिकित्सक को फोन पर दी थी धमकी जिसको लेकर मेडिकल स्टाफ और चिकित्सा कर्मियो ने की थी हड़ताल।
जनप्रतिनिधियों की समझाईस के बाद सभी बाटाडू चिकित्सको और मेडिकल स्टाफ ने हड़ताल को निरस्त करके मेडिकल स्टाफ और चिकित्सक काम पर लौट आये है। देर रात को असामाजिक तत्वो ने चिकित्सक को फोन पर दी थी धमकी जिसको लेकर मेडिकल स्टाफ और चिकित्सा कर्मियो ने की थी हड़ताल।
कोई टिप्पणी नहीं