इन्द्र बारुपाल बाड़मेर बाड़मेर/बाड़मेर। बाड़मेर शहर में खत्री समाज का प्रथम सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन अक्षय तृतीया दिनांक 21 अप्रेल 2015 ...
इन्द्र बारुपाल बाड़मेर
बाड़मेर/बाड़मेर। बाड़मेर शहर में खत्री समाज का प्रथम सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन अक्षय तृतीया दिनांक 21 अप्रेल 2015 को कुशल वाटीका नेशनल हाईवे 15 पर धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी श्री भरत हेमानी ने बताया कि, की श्री हिंगलाज सामुहिक विवाह संस्थान बाड़मेर के तत्वावधान में दिनांक 21 अप्रेल 2015 अक्षय तृतीया को खत्री समाज का प्रथम सामुहिक विवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर छुंछा ने बताया कि, सभी के सहयोग के चलते इस सामुहिक विवाह आयोजन के प्रति समस्त भारत देश में बचे खत्री समाज बंधुओं द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस सामुहिक विवाह के आयोजन में 30 जोड़े परिण्यसूत्र में बधेगें। जिसका आयोजन कुशल वाटिका, नेशनल हाईवे में रखा गया है। यह खत्री समाज का बाड़मेर शहर में प्रथम सामुहिक विवाह उत्सव है। श्री हिंगलाज सामुहिक विवाह संस्थान के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर छुंछा व कार्यकारणी संस्थाओं द्वारा खत्री समाज के सभी बंधुओं से बढ़ चढ़कर पूर्व सहयोग कर उक्त भव्य आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं