इन्द्र बारुपाल बाड़मेर बाड़मेर/बाड़मेर। बाड़मेर जिले के लंगेरा निवासी नरपतसिंह राजपुरोहित वन्य जीव जन्तुओं की प्रति प्रेम करते है। माह नवम्बर...
इन्द्र बारुपाल बाड़मेर
बाड़मेर/बाड़मेर। बाड़मेर जिले के लंगेरा निवासी नरपतसिंह राजपुरोहित वन्य जीव जन्तुओं की प्रति प्रेम करते है। माह नवम्बर 2014 से मार्च 2015 तक कुल 13 हिरण, 1 खरगोश, एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाया। समाज सेवी नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि, गांव लगेरा कोजाणियों की ढाणी के आस-पास पहाडि़यों में हिरणों की तादाद ज्यादा है जो कुत्तोें के शिकार बन जाते है। उन्होंने बताया कि, उनके द्वारा पुरा प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा जीव जन्तुओं को बचाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं