Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

आगामी 21अप्रैल को पिछड़ा वर्ग कराएगा अपनी शक्ति का अहसास :- रामकिशन सैन

रामकिशन सैन सामाजिक न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे सामाजिक न्याय मोर्चा उत्तर भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशन सैन ने आज सामाजिक न्या...

रामकिशन सैन
सामाजिक न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे सामाजिक न्याय मोर्चा उत्तर भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशन सैन ने आज सामाजिक न्याय यात्रा के छठे दिन करनाल में अम्बेडकर चौक पर पिछड़ा वर्ग की बैठक को सम्बोधित किया और तत्पश्चात उन्होंने प्रैस वार्ता की।  इस अवसर पर रामकिशन सैन ने कहा कि आज पिछड़ा वर्ग अपने अधिकारों के प्रति जाग चुका है। वर्तमान समय में घटित आरक्षण प्रकरण को चुनौति देते हुए पिछड़ा वर्ग के लोग गांव व शहरों में सांकेतिक क्रांति की ओर इशारा कर रहे है। आगामी 21 अप्रैल को पिछड़ा वर्ग रोहतक में अपनी शक्ति का अहसास कराएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय मोर्चा उत्तर भारत के तत्वावधान में आगामी 21 अप्रैल को रोहतक में पिछड़ा वर्ग अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए रेलवे ट्रैक को जाम करेगा।
इस अवसर पर रामकिशन सैन ने वर्तमान केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों ने इसी उम्मीद के साथ भाजपा को वोट दिया था कि वो उनके अधिकारों की रक्षा करेगी। भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग के हितों का ध्यान रखना व उनके अधिकारों की रक्षा करना तो दूर बल्कि पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण में दबंग जाति को हिस्सेदार बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोग इससे आहत है और वे चुप नहीं बैठेंगे। वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए प्राणें की चिंता किए बिना शेर के शावक की तरह लड़ेगा और अगर जरूरत पड़ी तो खून बहाने से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आज सामाजिक क्रांति की ओर अग्रसर है।
सामाजिक न्याय मोर्चा उत्तर भारत हरियाणा के तत्वावधान में जारी ये सामाजिक न्याय यात्रा 16 जिलों में स्थित शहर,कस्बों व गांवों में जाकर पिछड़ा वर्ग के लोगों को लामबंद व जागरूक करने में लगी हुई है कि अगर दबंग समाज पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण में हिस्सेदार बन गया तो आने वाले समय में पिछड़े वर्ग की स्थिति दयनीय होगी और समाज के बच्चे भिखारियों की तरह जीवन यापन करेंगे। इसलिए अब समाज के लोगों ने सामाजिक न्याय मोर्चा उत्तर भारत के तत्वावधान में बीड़ा उठाया है कि पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण को दूसरे लोगों को छूने भी नहीं देंगे।
इस अवसर पर जुझारू पिछड़ा वर्ग नेता तेजबीर सैन, कलीराम कम्बोज,दरियाव सिंह कश्यप,  लीलूराम जांगड़ा, कालू सोनी, मुकेश सोनी,राजबीर कश्यप, डॉ. रफल कश्यप, इंस्पैक्टर लालसिंह, जोगिन्द्र जोगी, डॉ. सुनील पंवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं