Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

फैशन डिजाईनर आनल बतौर फ़िल्म प्रोड्यूसर फिल्मो में करेंगी एंट्री

मुम्बई.। मायानगरी में नित रोज नए चेहरे किसी न किसी रूप में हीरो हिरोईन विल्लेन कॉमेडियन संगीतकार गीतकार लेखक हो या निर्माता निर्देशक के रूप ...

मुम्बई.। मायानगरी में नित रोज नए चेहरे किसी न किसी रूप में हीरो हिरोईन विल्लेन कॉमेडियन संगीतकार गीतकार लेखक हो या निर्माता निर्देशक के रूप में लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए माया नगरी मुम्बई की फ़िल्मी दुनियां में एंट्री करते देखे गए हैं। जिनमे कुछ सफल होकर अपने नाम और प्रसिद्धि पाने में कामयाब होते हैं तो कुछ अपने अस्तित्व को जिन्दा रखने के लिए अलग दुनिया में अपना रास्ता ढूंढते नजर आते हैं। इन सबसे अलग ग्लैमर की दुनियां में अपना डंका बजाने के लिए गुजरात की फैशन डिजाइनर आनल इन दिनों अपने नए बेनर को फ़िल्म लाइन में लांच करने जा रही हैं । बतौर फ़िल्म प्रोड्यूसर आनल अपना भाग्य आजमाने के लिए इंफा से पदमश्री ग्लोबल एंटरटेनमेंट बैनर के नाम से फ़िल्मी कॅरियर की शुरुआत आगामी दिनों में करने जा रही हैं। आनल ने बताया की वो अपने पदमश्री ग्लोबल एंटरटेनमेंट के बैनर तले आगामी दिनों में एक हिंदी फ़िल्म का निर्माण करने जा रही हैं जिनका नाम जल्द ही घोषित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं