Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बायतु । क्षेत्र में जलापुर्ती बंद होने से गर्मी में बढ़ी परेशानी

बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में इन गर्मियों के दिनों में पानी की सप्लाई नही होने से क्षेत्र में पानी के लिए त्राहि त्राहि ...

बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में इन गर्मियों के दिनों में पानी की सप्लाई नही होने से क्षेत्र में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई हैं। इन गर्मियों में गाँवो में दूर दूर तक ढाणियों में रहने वालो के लिए पानी का एक मात्र साधन वर्षो पहले 12 इंची पाईप लाइन बिछाई गई थी जो ऊन्डु से चलकर बाड़मेर जिले के कई गाँवो की प्यास बुझाती हुई बायतु क्षेत्र के कानोंङ पनावड़ा तक पानी पहुँचाकर लोगो के साथ पशु पक्षियों का हलक तर करती थी। लेकिन पिछले कई महीनो से इस पाईप के खाली पड़े इन पाईपो की भी गर्मी में सुखकर हालत ख़राब हो चुकी हैं। इस पाईप लाईन मे गत लम्बे समय से जलापुर्ति बंद होने के कारण ग्रामीणों को इस गर्मी में भीषण पेयजल संकट का सामना करना पङ रहा है। जानकारी के अनूसार ऊण्ङू,शहर, कानोङ,पनावड़ा तक की पाईप लाईन कई महीनो से सूखी पड़ी है जिसके चलते ग्रमीणो को महँगे दामों मे मोल टेंकरों से पानी डलवाना पड़ रहा है।

ग्रामीणो का कहना
हम पिछले कई महीनो से महंगे दामो में पानी मंगवाने को मजबूर हैं अगर इस गर्मी में पानी की समस्या का समाधान नही हुआ तो हमारे बच्चो के साथ पशुधन भी इस भयंकर गर्मी में प्यास के मारे बेहाल हो जायेगा।
शैतान सिंह,देरावरसिहं, मालमसिंह

हम इस गर्मी में करे तो क्या करे इस भयंकर अकाल में पशुधन को भी बचाकर रखना भारी पड़ रहा हैं ऊपर से यह पानी की समस्या से इतने परेशान हो रहे हैं । अब हम अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हैं हमने इस सरकार को चुनकर बहुत भारी गलती की हैं।
दलाराम, जसवंतसिंह 

कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन कोई कार्यावाही नही की जा रही है। क्षेत्र में पानी की होदियो पर बनी पशुओं के पीने की खेलियो के भी सूखी होने के कारण मवेशियों को पानी के लिए इधर ऊधर भटकना पङ रहा है। इस समस्या का समाधान करने के लिए कई बार अवगत करवाया फिर भी कोई कार्रवाई नही हो रही हैं।
राजूराम नाई कानोड़

कोई टिप्पणी नहीं