जोधपुर। बासनी स्थित एम्स हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी महिलाओ ने शनिवार को बासनी एम्स चौराए पर एक मजनू की रोड़ पर जबरदस्त धुलाई कर दी। प्रा...
जोधपुर। बासनी स्थित एम्स हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी महिलाओ ने शनिवार को बासनी एम्स चौराए पर एक मजनू की रोड़ पर जबरदस्त धुलाई कर दी। प्राप्त जानकारी अनुसार यह मजनू पिछले 15 दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था और अपनी बाइक पर बैठकर चलने को कह रहा था। पिछले 15 दिनों से यह सब सहन करते करते आज उस महिला ने अपनी सहपाठी महिलाओ को बात बताकर सबक सिखाने की ठानी तो सफाई कर्मचारी इन महिलाओ ने बासनी चोराहे पर मजनू को पकड़कर लोगो के सामने जोरदार पिटाई कर दी। बाद में मौके पर पुलिस ने पहुचकर युवक को गिफ्तार किया और कार्यवाही शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं