झुंझुनूं। झुंझुनूं जिले के गुढागौडजी थानान्तर्गत भाटीवाड गांव की एक महिला को उसके पति ने ही दूसरों के हाथों सौंप दिया। मौका पाकर वह उनके चंग...
झुंझुनूं। झुंझुनूं जिले के गुढागौडजी थानान्तर्गत भाटीवाड गांव की एक महिला को उसके पति ने ही दूसरों के हाथों सौंप दिया। मौका पाकर वह उनके चंगुल से निकल भागी और पुलिस को सूचना की। पीडिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके पति समेत छह लोगों के खिलाफ उसे बहला फुसलाकर ले जाने एवं ज्यादती करने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला ने रिपोर्ट दी कि गत 18 जुलाई को उसका पति हीरवाना निवासी सुरेश मेघवाल एवं उसका चाचा अमरसिंह परिवार में शादी की बात कहकर भाटीवाड पीहर से चिडावा लेकर चले गए। उसके पास जेवर एवं चार हजार रूपए थे। वहां पर उससे जेवर व रूपए छीन लिए।
वहां से घूमणसर निवासी योगेंद्र कुमावत उसे रेवाडी लेकर चला गया। वहां पर उसके साथ ज्यादती की। उसे 15 दिन तक वहां रखा गया। तीन अगस्त को योगेंद्र उसे चिडावा में छोड़कर चला गया।
चिडावा से उसे उसका मामा खेडला पिलानी निवासी अजय व मामी सुमित्रा उसे खेडला लेकर चले गए। उसे वहां पर ठंडा पिलाया। जिससे वह बेहोश हो गई। होश आया तो वह रेवाडी में थी एवं योगेंद्र साथ था।
वहां योगेंद्र ने उसे बताया कि उसने सुमित्रा, अजय व सुमेर सैनी से एक लाख रूपए में खरीदा है एवं किसी को बताने पर उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी भी दी। उसके बाद छह सितंबर को वहां से नजरें बचाकर भागकर भाटीवाड पीहर आ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं