मुंबई। वडाला पुलिस ने तेल पाइपलाइन से तेल चुराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन...
मुंबई। वडाला पुलिस ने तेल पाइपलाइन से तेल चुराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन अन्य वांछितों की तलाश है।
मुंबई दक्षिण क्षेत्र के अतिरिक्त आयुक्त कृष्णा प्रकाश ने बताया कि हमने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद क्षेत्र में तेल माफिया के खिलाफ अभियान चला रखा है। हाल में एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है, जिसने बीपीसीएल की पाइपलाइन से एक अपने घर के भूतल तक पाइपलाइन जोड़ रखी थी और बड़े पैमाने पर तेल चोरी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरोपी टेप के जरिये घर में सीमेंट के बने कंटेनर में तेल भरते थे और फिर उसे बाजार में बेचते थे। पुलिस ने मामले में एजाज अहमद खान, वसीम इब्राहिम और निजाम को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों कई वर्षो से तेल की चोरी कर रहे थे। पुलिस तीन अन्य आरोपियों की खोज में जुटी हुई है।
कृष्णा प्रकाश के अनुसार, बीपीसीएल का पाइपलाइन रे रोड स्थित घने जंगलों वाले इलाके से गुजरता है। आरोपी यही लोहे के पुल के पीछे पाइपलाइन में छेद कर करीब 500 मीटर दूर अपने घर में तेल निकाल रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं