दौसा। ग्राम पंचायत रलावता के राणीवास गांव में जल ग्रहण योजना के सचिव की कार्यो की नाप करते वक्त मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई व कनिष्ठ ...
दौसा। ग्राम पंचायत रलावता के राणीवास गांव में जल ग्रहण योजना के सचिव की कार्यो की नाप करते वक्त मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई व कनिष्ठ अभियंता भी झुलस गया। गुस्साए ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के सामने करीब पन्द्रह मिनट तक जाम लगा दिया। कनिष्ठ अभियंता हिमांशु ने बताया कि जल ग्रहण योजना के कार्य कराने के बाद वे जल ग्रहण कमेटी के राजेशकुमार गुर्जर के साथ नाप कर रहे थे। बिजली की 11 के. वी. लाइन के तार जमीन से मात्र पांच फीट की ही ऊंचाई पर थे। राजेश नाप करते हुए आगे चल रहा था। इस दौरान तार नाक के अड़ गया। इससे करंट से उसकी मौत हो गई, जबकि वह भी झुलस गया। बाद में ग्रामीण शव को जिला चिकित्सालय ले आए।
इधर, सूचना पर पहुंची कनिष्ठ अभियंता की मां ग्रामीणों से उलझ गई। काफी देर तक विवाद चलता रहा। बाद में लोगों ने समझा कर मामला शांत किया, लेकिन कुछ देर बाद ग्रामीणों ने विद्युत निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर जिला अस्पताल के सामने लालसोट रोड पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों को कहना था कि कई बार लाइनमैन व अधिकारियों को अवगत करा दिया, लेकिन कोई इन तारों को तंग नहीं किया। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी रामेश्वर बगडिया मय जाप्ते पहुंच गए। बाद में पुलिस व ग्रामीणों ने समझा कर जाम खुलवा दिया।
टेलीफोन के खम्भे में करंट, कर्मचारी गिरा
जिला मुख्यालय स्थित आगरा रोड पर मंगलवार दोपहर बाद टेलीफोन के खम्भे पर चढ़ा कर्मचारी करंट लगते ही गिर गया। कर्मचारी रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि विभागीय कर्मचारी बाबूलाल गुर्जर एक अस्पताल के सामने खम्भे पर लाइन को ठीक करने के लिए चढ़ा तो उसको करंट लग गया। इससे वह गिर गया।
बाद में जब मौके पर जाकर देखा तो यहां टेलीफोन के खम्भे के ऊपर इंस्यूलेटर लगा कर उसमें ही बिजली के नंगे तार की लाइन खींच रखी थी। एलटी लाइन के तार भी इसके सटा कर निकाल रखे थे। ऎसे में हल्की हवा में भी तार खम्भे से टकरा जाते हैं। सूचना मिलते ही डीईटी आर.एम. शर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। निगम के खिलाफ कोतवाली थाने में भी रिपोर्ट दी है।
युवक की मौत
लालसोट। सवांसा गांव में सोमवार रात एक युवक की करंट से मौत हो गई। लालसोट थाना पुलिस के अनुसार यूपी के देवरिया जिले का निवासी बबलू प्रसाद (20) एल एण्ड टी मशीन चलाता है। सवांसा खान से लौटते समय बिजली के तार छूने से मशीन में करंट दौड़ गया व बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग में मामला दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं