मुंबई। फिल्म अभिनेता रितिक रोशन ने अंधेरी की एक इमारत में आग को बुझाते समय मारे गए एक दमकलकर्मी नितिन इवालेकर के परिवार को 15 लाख रूपए की मद...
मुंबई। फिल्म अभिनेता रितिक रोशन ने अंधेरी की एक इमारत में आग को बुझाते समय मारे गए एक दमकलकर्मी नितिन इवालेकर के परिवार को 15 लाख रूपए की मदद की घोषणा की है।
पश्चिमी उपनगर अंधेरी स्थित लोटस बिजनेस पार्क में लगी आग को बुझाते समय इवालेकर की मौत दम घुटने से हो गई थी। सरकार ने इवालेकर की पत्नी को सरकारी नौकरी और 15 लाख रूपए की मदद देने की घोषणा की थी।
मालूम हो कि पश्चिमी उपनगर अंधेरी स्थित लोटस बिजनेस पार्क में लगी आग को बुझाते समय दमकल के जवान नितिन इवालेकर की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी सुभांगी इवालेकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति को गलत सूचना दे कर अंदर भेजा गया।
उन्हें कहा गया था कि इमारत के अंदर एक महिला फंस गई है जिसे बचाना है। महिला को बचाने के लिए उनके पति इमारत में प्रवेश किया था लेकिन दम घुटने से उनकी मौत हो गई। हालांकि यह सूचना गलत थी।
कोई टिप्पणी नहीं