Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सोलर प्लांट में डकैती करने वाली गैंग का सरगना गिरफ्तार, 4 जिलों के 13 प्रकरणों में है वांछित

बाड़मेर, 25 जून।  थाना शिव इलाके के आरंग गांव स्थित सोलर प्लांट में हुई डकैती की घटना में पुलिस ने गैंग के सरगना श्रवण सिंह राजपू...


बाड़मेर, 25 जून। थाना शिव इलाके के आरंग गांव स्थित सोलर प्लांट में हुई डकैती की घटना में पुलिस ने गैंग के सरगना श्रवण सिंह राजपूत पुत्र अनोप सिंह (28) निवासी नाथडाऊ थाना चामू जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। आरोपी की गिरफ्तारी पर बाड़मेर जिले से 5000 रुपये और जैसलमेर से 500 रुपये इनाम घोषित है।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 14 जनवरी को आरंग गांव में स्थित सोलर प्लांट पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर जालम सिंह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि बीती रात करीब 2:00 बजे बिना नंबरी गाड़ियों में करीब 15-20 हथियारबंद लोग जबरन प्लांट में घुस गए। बदमाशों ने उसके व उसके ड्राइवर सुजान दान के साथ मारपीट की और अपनी गाड़ी में डाल राजमथाई की ओर ले गए। जहां लोहे के सरियों और लात-घूंसों से मारपीट कर गले में पहनी सोने की चेन, नगद रुपए छीन लिए।
उन्होंने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एएसपी सत्येंद्र पाल सिंह और सीओ धर्मेंद्र डूकिया के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है। सरगना श्रवण सिंह के बारे में डीएसटी के कॉन्स्टेबल शिवरतन और निम्ब सिंह को मिली सूचना पर एसएचओ शिव राम प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर एवं डीएसटी से विशेष टीम गठित की गई।
जोधपुर के थाना बालेसर इलाके में गांव कुई इन्दा में फरारी काट रहे गैंग के सरगना श्रवण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने सोलर प्लांट के सिक्योरिटी के ठेके के आपसी विवाद पर एक ठेकेदार से सुपारी लेकर इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
सरगना श्रवण सिंह आला दर्जे का बदमाश है जो पूर्व में हत्या, डकैती, अपहरण, फिरौती, चोरी, अवैध हथियार रखने की कुल 4 प्रकरणों में जेल जा चुका है। यह नाबालिक और पढ़े-लिखे युवाओं को पैसे का लालच देकर अपनी गैंग में शामिल कर गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस की टीम गैंग के अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश कर आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी है।
 
चार जिलों के 14 प्रकरणों में वांछित :-
आरोपी थाना शिव बाड़मेर में सोलर प्लांट में डकैती एवं थाना जसोल बाड़मेर में हत्या का प्रयास व फायरिंग, थाना कोलायत बीकानेर में सोलर प्लांट में डकैती, चोरी व हत्या का प्रयास के 3 प्रकरण, थाना सांगड के लाला सोलर प्लांट में डकैती, थाना सांकड़ा जैसलमेर में चोरी की तीन वारदातों, थाना देचू जोधपुर ग्रामीण में बस जलाने के मामले में, थाना चामू जोधपुर ग्रामीण ने जीरा चोरी, मारपीट व चोरी के 2 मामलों और थाना शेरगढ़ जोधपुर ग्रामीण में शादी समारोह में अवैध पिस्टल से फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में वांछित चल रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं