देशनाेक पुलिस द्वारा अवैध देशी हथियार मय कारतुस सहित आराेपी गिरफ्तार बीकानेर/नोखा। क्षेत्र के देशनाेक कस्बे में पुलिस गस्त के दौरान मुखबिर स...
देशनाेक पुलिस द्वारा अवैध देशी हथियार मय कारतुस सहित आराेपी गिरफ्तार
बीकानेर/नोखा। क्षेत्र के देशनाेक कस्बे में पुलिस गस्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी बाबुलाल पुत्र खेमाराम सियाग निवासी रूपलाई नाड़ी सियागों की ढाणी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर के द्वारा अपने कब्जे में एक अवैध देशी कटटा मय तीन जिन्दा कारतुस बिना
लाईसेन्स के रखने पर जब्त कर आराेपी विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया की आराेपी से मनोवैज्ञानिक विधि से अनुसंधान जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं