Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

गुड़ामालानी एवं गडरारोड़ में आईटीआई प्रशिक्षण अनुदेशकों के आवेदन आमंत्रित

गुड़ामालानी एवं गडरारोड़ में आईटीआई प्रशिक्षण अनुदेशकों के आवेदन आमंत्रित बाड़मेर, 01 दिसम्बर। राजकीय आईटीआई गुडामालानी एवं गडरारोड़ में विभिन्...

गुड़ामालानी एवं गडरारोड़ में आईटीआई प्रशिक्षण अनुदेशकों के आवेदन आमंत्रित




बाड़मेर, 01 दिसम्बर। राजकीय आईटीआई गुडामालानी एवं गडरारोड़ में विभिन्न व्यवसायों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि अनुदेशक योजनान्तर्गत प्रशिक्षण देने के लिए अनुदेशकों के पैनल तैयार करने हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाड़मेर द्वारा निर्धारित विभागीय तकनीकी योग्यता के साथ-साथ कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन 7 दिसम्बर तक आमंत्रित किए गए है। 
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाड़मेर के प्राचार्य गौरव फुलवारिया ने बताया की राजकीय आईटीआई गुडामालानी एवं गडरारोड़ में विभिन्न व्यवसायों विद्युतकार, कोपा, मैकेनिक, डीजल, कार्यशाला गणना, विज्ञान एवं ईएस में अनुदेशकों के पैनल तैयार करने हेतु निर्धारित विभागीय तकनीकी योग्यता के साथ-साथ कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 65 वर्ष हो वे 7 दिसम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे तक अपने आवेदन आईटीआई बाड़मेर में जमा करवा सकते है। उन्होनें बताया कि सेवानिवृत तकनीकी कार्मिक जो योग्यता रखते है, उन्हें पैनल तैयार करने में प्राथमिकता दी जायेगी। 
उन्होनें बताया कि जो अभ्यर्थी आईटीआई गुडामालानी में अतिथि इनुदेशक पैनल में चयनित होंगे उन्हें कैम्प शिव तथा आईटीआई गडरारोड़ में चयनितों को कैम्प रामसर में चलने वाली संस्थान में प्रशिक्षण देने के लिए नियमित जाना होगा। उन्होनें बताया कि पैनल तैयार करने हेतु मूल दस्तावेजों की जांच एवं साक्षात्कार 9 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे संस्थसान परिसर में रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में राजकीय आईटीआई बाड़मेर से सम्पर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं