Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सीमा सुरक्षा बल का 58 वां स्थापना दिवस, उप महानिरीक्षक पी.एस.भट्टी ने जवानों को दी बधाई

सीमा सुरक्षा बल का 58 वां स्थापना दिवस, उप महानिरीक्षक पी.एस.भट्टी ने जवानों को दी बधाई बाड़मेर, 01दिसंबर। बीएसएफ के जवान सदैव चौकस एवं सतर्क...

सीमा सुरक्षा बल का 58 वां स्थापना दिवस, उप महानिरीक्षक पी.एस.भट्टी ने जवानों को दी बधाई




बाड़मेर, 01दिसंबर। बीएसएफ के जवान सदैव चौकस एवं सतर्क रहें। बीएसएफ का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। हम हर स्थिति से निपटने में सक्षम है। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के उप महानिरीक्षक पी.एस.भट्टी ने गुरूवार को सीमा सुरक्षा बल के 58 वें स्थापना दिवस के अवसर बीएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए यह बात कही।
इस दौरान उप महानिरीक्षक पी.एस.भट्टी ने कहा कि भारत की रक्षा की पहली पंक्ति के रूप में सीमा सुरक्षा बल का गठन 1 दिसंबर 1965 को किया था। इसके बाद से बीएसएफ सरहद की हिफाजत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने जवानों को बीएसएफ के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए गौरवशाली इतिहास की परंपरा को बरकरार रखने की बात कही। उप महानिरीक्षक भट्टी ने बीएसएफ के स्थापना दिवस पर केक काटने के साथ जवानों को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट मुकेश चौहान, जी.एल.मीणा, युवराज दुबे, एम.पी.सिंह एवं विभिन्न अधिकारीगण तथा जवान उपस्थित रहे। इस दौरान जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंहल ने केक एवं मिठाई भेंट कर बीएसएफ स्थापना दिवस की बधाई दी। बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय में बीएसएफ के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान बीएसएफ के सेवानिवृत कार्मिकों को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं