जसवन्तपुरा पुलिस द्वारा 10 माह पुराने प्रकरण में वांछित 1 आरोपी गिरफ्तार जालोर। पुलिस थाना जसवन्तपुरा के 10 माह से लम्बित चल रहे प्रकरण में ...
जसवन्तपुरा पुलिस द्वारा 10 माह पुराने प्रकरण में वांछित 1 आरोपी गिरफ्तार
जालोर। पुलिस थाना जसवन्तपुरा के 10 माह से लम्बित चल रहे प्रकरण में वाछिंत मुलजिम सुरेन्दसिंह पुत्र रघुनाथसिंह राजपुत, निवासी भुरटीया, पुलिस थाना नागाणा जिला बाड़मेर हाल गोलाणा पुलिस थाना जसवंतपुरा जिला जालोर को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी तिलोकचंद पुत्र पुखराज माली निवासी जसवंतपुरा द्वारा आरोपी सुरेन्द्रसिंह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करावाया कि आरोपी द्वारा सार्वजनिक स्थान पर दुकान की शिकायत करने के बारे में प्रार्थी को धमकी देकर सब्जी ले जाना तथा पैसा आदि नहीं देना और धमकाना वगैरा अनुसंधान से प्रमाणित होने पर आरोपी सुरेन्द्रसिंह को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
ये थी पुलिस टीम
इस कार्यवाही के दौरान जसवंतपुरा थानाधिकारी मनीष सोनी, हैडकानि, राणाराम, हैडकानि. दरियाव खां, कानि. कमल चौधरी, कानि. मंगलाराम, महिला कानि. श्रीमती पंकज कवंर पुलिस थाना जसवन्तपुरा शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं