Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाल गोपाल दुग्ध योजना से विद्यार्थियों का होगा बौद्धिक एवं शारीरिक विकास: जानकी चौधरी

राजकीय विद्यालयों में बाल गोपाल दुग्ध एवं निशुल्क पोशाक योजना का शुभारंभ। बाल गोपाल दुग्ध योजना से विद्यार्थियों का होगा बौद्धिक एवं शारीरिक...

राजकीय विद्यालयों में बाल गोपाल दुग्ध एवं निशुल्क पोशाक योजना का शुभारंभ।

बाल गोपाल दुग्ध योजना से विद्यार्थियों का होगा बौद्धिक एवं शारीरिक विकास: जानकी चौधरी




@शहीद मंसूरी
बाड़मेर/गिड़ा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए राजकीय विद्यालयों में शुरू की गई बाल गोपाल दुग्ध योजना एवं निशुल्क पोशाक योजना का राज्य स्तर पर शुभारंभ किया गया। जिसके तहत गिड़ा मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। गिड़ा प्रधान जानकी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ समारोह में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को दूध वितरण कर किया गया। इस योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में 2 दिन दूध वितरण किया जाएगा। इस योजना के साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क पोशाक वितरण कर इस योजना का शुभारंभ किया गया। 



कार्यक्रम का शुभारंभ गिड़ा प्रधान जानकी चौधरी, एसीबीईओ सतीश कुमार लेगा एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को दूध वितरण कर किया गया। इस दौरान गिड़ा प्रधान चौधरी ने कहा कि सरकार की योजना से विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी संभव होगा एवं क्षेत्र के विद्यालय नहीं आने वाले बालक - बालिकाओं को भी विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करेगा एवं राज्य सरकार की निशुल्क पोशाक योजना से विद्यार्थियों में समरूपता का माहौल बनेगा। इस दौरान एसीबीईओ सतीश कुमार लेगा, गोकुल राम, पूर्व सरपंच पूनमाराम एवं विद्यालय प्रधानाचार्य शंकरा राम सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं