Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करें, व्यापक हितों के लिए चले जागरूकता अभियान: लोक बंधु

उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करें, व्यापक हितों के लिए चले जागरूकता अभियान: लोक बंधु  बाड़मेर, 28 नवम्बर। राज्य सरकार के द्वारा विभिन...

उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करें, व्यापक हितों के लिए चले जागरूकता अभियान: लोक बंधु 




बाड़मेर, 28 नवम्बर। राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न सेवा प्रदाताओं से उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए निरीक्षण कार्यवाही के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को आयोजित जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक के दौरान इस पर विस्तृत समीक्षा की।
इस मौके पर जिला कलेक्टर बंधु ने कहा कि राज्य सरकार के कई विभाग उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की सेवाओ की अदायगी से जुड़े हैं। साथ ही उनके द्वारा निजी सेवा प्रदाताओं की भी मॉनिटरिंग की जाती है, इसलिए ये विभाग उनसे संबद्ध सेवाओं के प्रति न केवल उपभोक्ताओ के अधिकारों की रक्षा करें अपितू उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक भी करें। जिला कलक्टर ने कहा कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत उपभोक्ता के कई अधिकार है, लेकिन इसकी जानकारी के अभाव में ये अधिकार नहीं मिल पाते है।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने उपभोक्ताओं से विभिन्न वस्तुओं पर एमआरपी से अधिक की वसूली और सेवाओं के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक रुपए लेने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए बाजार में उपभोक्ताओ के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तौल, गारंटी के बाद भी सेवाएं नहीं देने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होने विभागीय अधिकारियो को खाने-पीने की वस्तुओ, पेट्रोल में मिलावट के बारे में आमजन को सहज एवं सरल तरीके अवगत कराने के निर्देश दिए, ताकि आम आदमी आसानी से गलत एवं सही की पहचान कर सके।
जिला कलेक्टर बंधु ने समय-समय पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की सैम्पलिंग करने एवं मिलावट पाए जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।
 इससे पूर्व जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने परिषद के कार्य कलाप की जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। वही जिले के उपखंड मुख्यालयो से उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुड़े रहे।

कोई टिप्पणी नहीं