Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

भारत जोड़ों यात्रा में शामिल होने का आह्वान, जिला कांग्रेस कमेटी आमंत्रण बाइक रैली आयोजित करेगी

भारत जोड़ों यात्रा में शामिल होने का आह्वान, जिला कांग्रेस कमेटी आमंत्रण बाइक रैली आयोजित करेगी @राजेश भाटी  बाड़मेर/समदड़ी। अखिल भारतीय कां...

भारत जोड़ों यात्रा में शामिल होने का आह्वान, जिला कांग्रेस कमेटी आमंत्रण बाइक रैली आयोजित करेगी




@राजेश भाटी 
बाड़मेर/समदड़ी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा 5 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी। यह यात्रा लगभग 20 दिन तक राजस्थान में रहेगी।

भारत जोड़ों यात्रा को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेसी व पूर्व सरपंच मोतीराम चौधरी की अध्यक्षता में हुआ।

बैठक को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस आर टी आई विभाग जिलाध्यक्ष अरुण व्यास ने कहां कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी 1 से 2 दिसंबर को बाखासर बाड़मेर से लेकर सम जैसलमेर तक 400 किलोमीटर आमंत्रण बाइक रैली आयोजित करेगी। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी व जिले के सभी विधायक व जनप्रतिनिधि गण शामिल होंगे।

आमंत्रण बाइक रैली के विधानसभा प्रभारी बगदाराम चौधरी लालिया ने कार्यकर्ताओ को अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहकर भारत जोड़ों आमंत्रण बाइक रैली को सफल बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहां कि देश के इतिहास में यह पहली बार है कि जब कोई नेता 3500 किमी की पैदल यात्रा कर रहा हो। इस यात्रा को लेकर देश भर में अद्भुद समर्थन मिल रहा है। अतः कार्यकर्ता व आमजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर यात्रा सफल बनाने में सहयोग करें।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच माधुसिंह राजपुरोहित सिलोर, पूर्व सरपंच गोविंद जीनगर, पूर्व उप सरपंच मोहनराम गहलोत, उदाराम मेघवाल, धानाराम चौधरी, सेवादल के विधानसभा अध्यक्ष खंगार गहलोत, फूलचंद केपी, दिलीप सिंह राव, मदनलाल माली, केराराम माली, टीकमचंद प्रजापत, लतीफ खान, भरत सुखाडिया, धनवीर सिंह, मूलाराम मेघवाल आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं