गडरारोड़, खारची में 66 वीं जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन। बाड़मेर/गडरारोड़। राउमावि- खारची में 6 अक्टूबर को शुरू हुई 19/17 वर...
गडरारोड़, खारची में 66 वीं जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन।
बाड़मेर/गडरारोड़। राउमावि- खारची में 6 अक्टूबर को शुरू हुई 19/17 वर्ग छात्र हैंडबॉल प्रतियोगिता का आज 9 अक्टूबर को समापन हुआ।
जिसमें अंडर - 19 छात्र वर्ग में स्थानीय विद्यालय खारची विजेता रही वही माल्हण शक्ति विद्यापीठ उपविजेता रही। अंडर-17 छात्र वर्ग मरटालागाला,बाड़मेर विजेता रही वही विरात्रा पब्लिक स्कूल, चौहटन उपविजेता रही।
इस समारोह में मुख्यतिथि के रूप में पूर्व विधायक हरिसिंह सोढा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुमानसिंह सोढा, जिला महामंत्री स्वरूपसिंह खारा, पं.स. सदस्य पूरसिंह राठौड़, गिरधरसिंह कोटड़ा, उगमसिंह गिराब रहे। साथ ही इस मौके पर कवराजसिंह, चुतरसिंह, नखतसिंह, ईश्वरसिंह, पनेसिंह, भीखसिंह, देवीसिंह, शैतानसिंह महाबार शा.शि. गोरडिया, खारची सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह गोरडिया,राजेंद्रसिंह ऊगेरी एवम् समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं