वरिष्ठ पत्रकार भंगाराम पंवार की प्रथम पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने पुष्पांजलि अर्पित की। बालोतरा। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय भगाराम पंवार की प्रथ...
वरिष्ठ पत्रकार भंगाराम पंवार की प्रथम पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
बालोतरा। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय भगाराम पंवार की प्रथम पुण्यतिथि पर डाक बंग्ला में पत्रकारों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा भजन गायक हर्ष माली उपस्थित थे।
अनिल वैष्णव, बंसी चौधरी, ओम सोनी, चेतन, मयंक अवस्थी, रमेश माली, विकास सोलंकी नगर के प्रमुख पत्रकार उपस्थित थे। भागाराम पंवार का गत वर्ष हृदय गति रुकने से निधन हो गया था, भगाराम पंवार बहुत ही अल्प आयु में ही इस दुनिया को छोड़ के चले गए, पंवार ने स्पष्ट वादिता और बेबाक पत्रकारिता करके बालोतरा में एक अलग पहचान बनाई थी जो प्रत्येक युवा पत्रकार के लिए प्रेरणा साबित होंगी।
ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो इस दुनिया से रुख़्सत होने के बाद अपने पीछे अपना प्रभावी इतिहास छोड़ जाते हैं और उनकी यादें हमेशा दिलो-दिमाग में घर किए होती हैं। पत्रकार जगत और बालोतरा के प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत ही दु:खद हादसा था। आपकी कमी सदैव रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं