जैसलमेर में किसानों के अरमानों पर बरसे ओले, ओलावृष्टि से किसानों को हुआ भारी नुकसान। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। जिले के फतेहगढ़ तहसील के जोगीद...
जैसलमेर में किसानों के अरमानों पर बरसे ओले, ओलावृष्टि से किसानों को हुआ भारी नुकसान।
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। जिले के फतेहगढ़ तहसील के जोगीदास का गांव तेजमालता व झिनझिनयाली क्षेत्र के लखातीया, सतीदानसिंह की ढाणी, नाईयो की ढाणी, खेजड़ला इत्यादि क्षेत्रों में आज हुई ओलावृष्टि से भयंकर नुकसान हुआ है। किसानों की खेतों में खड़ी व काट कर निकालने के लिए रखी गई फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गयी। किसानों ने बताया कि वह पहले से कर्जे तले दबे हुए हैं ऊपर से इस ओलावृष्टि ने किसानों की रही सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है। क्षेत्र के सैकड़ों बीघा जमीन में लगे जीरा, रायड़ा, ईसब व अरंडी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने मांग की है की इस नुकसान का आंकलन करवा कर त्वरित सहायता प्रदान की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं