पांच स्कूली बच्चों की मौत: गांव में चूल्हे तक नहीं जले, पांचों भाई - बहनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार जालोर। जिले के भीनमाल निकटवर्ती...
पांच स्कूली बच्चों की मौत: गांव में चूल्हे तक नहीं जले, पांचों भाई - बहनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
जालोर। जिले के भीनमाल निकटवर्ती दांतवाड़ा गांव के रानीवाड़ा - करड़ा रोड़ पर बुधवार शाम को हुई दिल दहलाने वाली घटना के चलते गांव पूरी तरह बंद रहा। गांव में दिनभर चूल्हे तक नहीं जले। जान गंवाने वाले भाई - बहनों का गुरुवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ। पांच मासूमों की मौत के बाद हर कोई गमगीन रहा। ढाणी से पांच भाई - बहनों की घर से अर्थी उठी तो वहां कोहराम सा मच गया। हर किसी की आंखें नम हो गई। शवयात्रा गांव से गुजरी तो ग्रामीण भी आंसू नहीं रोक पाए। ग्रामीणों के मुंह पर ये ही शब्द थे 'हे भगवान यह क्या किया...'। कार चालक की लापरवाही से चार परिवारों के घर की खुशियां उजड़ गई। कांग्रेस नेता रतन देवासी ने मृतकों के परिजनों को अधिकाधिक सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। घटना को लेकर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
कोई टिप्पणी नहीं