कोविड-19 टीकाकरण के लिए विद्यार्थियों ने रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। जिले के फतेहगढ़ उपखण्ड के तेजमालता ...
जैसलमेर। जिले के फतेहगढ़ उपखण्ड के तेजमालता स्कूल मे आयोजित कोविड-19 टीकाकरण विशेष शिविर के लिए रा.उ.प्रा.वि जोगीदास का गांव के विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर ज्यादा से ज्यादा सख्या मे लोगों को टीका लगाने का सदेश दिया गया।
शिविर के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगो व अन्य बीमारी से पीड़ित लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। रैली के दौरान गांव की ANM कौशल्या यादव, BLO श्रवणसिह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजूदेवी, सहायिका समधादेवी, रामदयाल बैरवा , विष्णु कुमार, जगदीश मीणा, कुलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं