बीकानेर में आयोजित तीरंदाजी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सैन ने हिस्सा लिया। बीकानेर। जिला कलेक्टर नितीन मेहता द्वारा तिरंदाजी संघ सचिव ग...
बीकानेर में आयोजित तीरंदाजी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सैन ने हिस्सा लिया।
बीकानेर। जिला कलेक्टर नितीन मेहता द्वारा तिरंदाजी संघ सचिव गिरधारीलाल व खेल अधिकारीयो की मौजूदगी में डॉ.करणीसिंह स्टेडियम में उद्धघाटन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कई जिलों से आये खिलाड़ियों सहित ओलंपिक पदक विजेता रजत चौहान (सैन) उप अधीक्षक राजस्थान पुलिस ने भाग लिया। वही पाली जिले से तीरंदाजी खेल में चयनित कुशाल पंवार पुत्र मनीष पवार (सेन) गांव चामू के प्रतियोगिता के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर टारगेट देने पर जोधपुर संभाग के समस्त सेन समाज द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं