सेनेटाइजेशन के साथ कोरोना से बचाव का संदेश दिया। बाड़मेर। धोरीमन्ना कस्बे में राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे कोरोना जा...
बाड़मेर। धोरीमन्ना कस्बे में राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत वेदांता केयर्न आॅयल एंड गैस के सहयोग से सेनेटाइजेशन के साथ आमजन को कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया।
उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान एवं केयर्न की सीएसआर हेड हरमीत सेहरा ने धोरीमन्ना कस्बे में सेनेटाइजेशन के लिए ट्रेक्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आमजन को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान धोरीमन्ना तहसीलदार भागीरथ विष्नोई, विकास अधिकारी नरेन्द्र सोउ, केयर्न के डा. यू.वी.द्विवेदी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 21 से 30 जून तक कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आमजन को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं