बाड़मेर, लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी व जमाखोरी रोकने के निर्देश। बाड़मेर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के म...
बाड़मेर, लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी व जमाखोरी रोकने के निर्देश।
बाड़मेर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर लोकडाउन की घोषणा की गई है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं जिला रसद अधिकारी को आवश्यक सेवाओं से जुड़ी सामग्री की कालाबाजारी या जमाखोरी के संबंध में प्रभावी निरीक्षण करे के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) विश्राम मीणा ने लॉकडाउन के दौरान आमजन के लिए आवश्यक सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्राधिकार में आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए व्यापारियों द्वारा सामग्री की अधिक दर वसूले, कालाबाजारी या जमाखोरी के संबंध में प्रभावी निरीक्षण करेंगे। उन्होने शिकायत मिलने पर जांच कर पुष्टि होने पर संबंधित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
कोई टिप्पणी नहीं