गमहीन माहौल मे युवा कलमकार का अंतिम संस्कार,आठ वर्षीय इकलौते पुत्र ने दी मुखाग्नि। सड़क दुर्घटना मे मौत की खबर फैलने से पूरे गांव मे छा...
सड़क दुर्घटना मे मौत की खबर फैलने से पूरे गांव मे छाया मातम।
धोरीमन्ना। उपखंड के मीठङा खुर्द गांव मे दो कदम गांव की ओर, पनावड़ा टीवी ओर दैनिक भास्कर संवाददाता भागीरथ भादू की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई। शनिवार शाम को अपने निजी काम को लेकर गांव मे भूकंरो का तला से घर लौट रहे थे।अचानक जीप असंतुलित होकर पलटी खा गई। पैदल चल रहे युवा पत्रकार भागीरथ भादू को चपेट मे ले लिया। आसपास के ग्रामीण लोगो ने कङी मशक्कत के बाद जीप के नीचे से बाहर निकाला ओर एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरीमन्ना ले जाया गया जहा डाक्टरो ने मृत घोषित किया।
युवा पत्रकार की दर्दनाक मौत की खबर समूचे गांव मे आग की तरह फैल गई। देर रात तक मोर्चरी के परिजनो व रिश्तेदारो का जमावड़ा लग गया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सुपुर्द किया।
गमहीन माहौल मे अंतिम संस्कार
युवा पत्रकार का रविवार को बारह बजे पैतृक गांव मीठङा खुर्द अंतर्गत भादूओ की ढाणी अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भारी संख्या मे ग्रामीण व जनप्रतिनिधियो मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयकिशन भादू,मीठङा सरपंच पोकरराम चौधरी, पूर्व डेलिकेट केशराराम साऊ, पूर्व सरपंच अचलाराम जाणी, धोरीमन्ना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव भंवरलाल भादू सहित बङी तादाद मे लोग मौजूद रहे। अंतिम शवयात्रा मे हर कोई की आंखे नम थी।परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल था।मौके पर बङी संख्या मे ग्रामीण परिजनो को ढाढ़स बंधाया।पत्रकार की मौत की खबर से आस-पास क्षेत्र मे चूल्हे तक नही जले ओर ग्रामीण शोकमग्न रहे। मीठङा खुर्द मे दुकाने व ईमित्र व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरे दिन बंद रहे। अंतिम संस्कार के रीति-रिवाज के अनुसार आठ वर्षीय पुत्र जगदीश भादू ने अपने पिता को मुखाग्नि दी तो मौके बङी तादाद मे उपस्थित जनसमूह आंखे नम हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं