रिपोर्टर -- लियाकत अली
असम में लगने
वाले अम्बुबाछी मेले 2017 को लेकर दिलीप
पटेल बाइक पर दे रहे है आमन्त्रण
पहले भी दिलीप और
उनकी टीम ने मिलकर सिंहस्थ महाकुंभ 2016 मे भी बाइक राइडिंग से भारत मे प्रचार किया था।
देशभर में
प्रसिद्ध असम राज्य स्तिथ कामाख्या देवी मंदिर
में 22 जून से 25 जून तक लगने वाले अम्बुबाची मेले का असम सरकार
के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने सिरोही के दिलीप पटेल व उनके 4 साथीयो कि टिम को देश के अलग-अलग कोने में बाइक राइडिंग कर
लोगों को मेले में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं। साथ ही इसका प्रचार-प्रसार भी
कर रहे हैं।
पटेल बुलेट पर अब
तक 12 हजार 500 किमी. बाइक चला चुके है। अपनी टीम के साथ
गुजरात पहुंचकर मुख्यमंत्री विजय रूपानी , उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल , गुजरात के मेयर
एवं वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रण पत्र देकर पुरे गुजरात को मेले के लिए आमंत्रित
किया है।
कामाख्या देवी के
दर्शन भाग्य से होते हैं। मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे पूरे देश को
कामाख्या देवी के दरबार पर आने का निमंत्रण देने का मौका मिला है। ये कहना है
सिरोही के नोजवान युवा दिलीप पटेल का ।
पहुंचे अहमदाबाद
दिलीप अपनी टीम
के सदस्य रत्नेश पांडेय , अमन मिश्रा, अरविंद सिंह, अभिषेक भारद्वाज के साथ अहमदाबाद पहुंचे।
इससे पहले भी
दिलीप और उनकी टीम ने मिलकर सिंहस्थ महाकुंभ को भी बाइक राइडिंग से प्रचारित किया
था। जिसमे 19,300 किमी का सफर तय
कर मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से भारत भर के अलग अलग राज्यो में महाकुम्भ में आने का
निमंत्रण दिया था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें