जयपुर, 21 अप्रैल। राज्य सरकार ने राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2016 के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र टी.एस.प...
जयपुर, 21 अप्रैल। राज्य सरकार ने राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2016 के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र टी.एस.पी. एरिया के 1986 पदों के चयनित अभ्यर्थियों की दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रोविजनल सूची जारी की है।
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। विज्ञापित पदों की संख्या तक अभ्यर्थियों द्वारा ऑन लाईन भरे गये रीट 2011 एवं रीट 2012 एवं रीट 2015 के अधिकतम प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की वर्गवार कट ऑफ मार्क्स विभागीय वेबसाईट education.rajasthan.gov.in/elementary पर जारी की गई है। देवनानी ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की जिला आवंटन की सूची पृथक से विभागीय वेबसाईट education.rajasthan.gov.in/elementary पर शीघ्र जारी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं